स्मार्टपोन आने के बाद लैपटाॅप के कई काम अब फोन में ही किए जा सकते है जैसे ई-मेल चेक करना हो या फिर किसी को मेल करना हो, डाक्यूमेंट एडिट करना हो टिकट से लेकर खबरे भी अब स्मार्टपोन में ही मिल जाती है। लेकिन कभी-कभी फोन मैमोरी कम होने के वजह से फोन में हम ज्यादा सेव नहीं कर पाते है ऐसे में फोन को पीसी के कनेक्ट करके आप उसका डेटा ट्रांसफर कर सकते है। फोन को लैपटाॅप या फिर पीसी से कनेक्ट करने के कई तरीके ब्लूटूथ या फिर यूएसबी।
- सबसे पहले अ़पने कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल में जाएं
- इसके बाद ब्लूटूथ डिवाइस को कनेक्ट करें
- अब अपने फोन का ब्लूटूथ आॅन करें
- फोन के setting >Bluetooth में जाने के बाद Add Wireless Device आॅप्शन पर क्लिक करें और पीसी या फिर अपने लैपटाॅप को सर्च करने के बाद उसे ऐड कर ले।
- जैस ही आप फोन में पीसी के नाम पर क्लिक करेंगे आपके पीसी और फोन में पिन नंबर डालने का आॅप्शन आ जाएगा जिसके लिे दोनो में एक ही पिन एंटर करें। ये पिन आप खुद चुन सकते है। बस इस बात का ध्यान रहे दोनो पिन एक जैसे होने चाहिए।
- पिन डालने के बाद आपका फोन पीसी से कनेक्ट हो चुका है अब आप अपने फोन में सेव डेटा ब्लूटूथ की मदद से ट्रांसफर कर सकते है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें