अपने एडिटिंग विंडो में क्लिक करते समय ही आउटपुट तुरंत ही ईमेल भेज सकता है या फिर इसे बटन पर क्लिक करने तक प्रतीक्षा करने को कह सकते है। ययह प्रक्रिया अजीब सी लगती है किंतु यदि कोई यूजर भेजे जा रही ईमेल को तुरंत रोकना चाहता हो तो अब आउटलुक 2010 और 2013 से ऐसा करना संभव है। इसके लिए....
- आउटलुक 2010 या 2013 में फाइल बटन पर क्लिक करने के बाद option पर क्लिक करें।
- इसके बाद बायां ओऱ दिखाई देते Advanced Option पर क्लिक करके दायी ओर "send and receive" भाग में नीचे की ओऱ स्क्रोल करें।
- "Send immediately when connected" विकल्प को एडजस्ट करके OK करेें।
- यदि आउटलुक 2013 औऱ 2007 में काम करते हो तो...
- Tool menu के बाद option पर क्लिक करें।
- Mail Setup टैब को क्लिक करें और "Send/Receive भाग में "Send immediately when connected " विकल्प को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद सेंटिंग को OK का सेव करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें