यदि आपको स्क्रीन पर पडे फोल्डर्स (Folder)
पर Images लगाएं को अलग-2 पहचानने में परेशानी होती है तो मैं आपको एक ऐसी
जुगाड बताने जा रहा हूँ जिससे आपको फोल्डर्स को पहचानने में परेशानी नहीं
होगी। तो विंडोज एक्सपी आपके फोल्डर्स में इमेजिस एड करने की सुविधा देता
है।
इसके लिए उस फोल्डर्स पर जाएं जिस पर इमेज ऐड करना चाहते हैं > फोल्डर्स
की लोकेशन में कही भी राइट क्लिक करें >View पर क्लिक करें >
Thumnails को सिलेक्ट करें। यह सुनिश्चित करेगा कि फोल्डर आइकन इतने
पर्याप्त बड़े हैं। जिससे आप इमेजिस को देख सकें।
अब इमेज ऐड करने के लिए फोल्डर को खोले और फोल्डर में कहीं भी राइट क्लिक
करें > Customize This Folder... क्लिक करें > अब उभरने वाली
प्रोपटीज विंडोज में कस्टमाइड टैब में Choose Picture पर क्लिक करें >
जिस पिक्चर को फोल्डर पर इमेज के तौर पर ऐड करना चाहते हैं उस पिक्चर पर
नेवीगेट करें और Select kare।
- आप Use This Folder Type as Template ड्राॅपडाउन मेन्यू पर क्लिक कर फोल्डर के प्रकार को सिलेक्ट कर सकते है।
- आपके फोल्डर में यदि आडियो फाइले हैं तो Music सिलेक्ट करें। यदि आपके फोल्डर में मुख्य फोल्डर की तरह के ही कंटेट हैं तो also apply this template to all sub folder पर Tick करें
- Apply पर क्लिक करके OK पर क्लिक करें । यह प्रक्रिया विंडोज एक्सपी पर किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें