अब आपके दिमाग की प्राइवेसी भी खत्म होने वाली है यानि जो आपके दिमाग में
चल रहा है उसका पता दूसरों को भी होगा। क्योंकि दुनिया मेें अब ऐसा हो चुका
है। पहली बार कंम्यूटर की मदद से एक इंसान के दिमाग की बात 8000 किमी दूर
बैठे दूसरे इंसान तक पहुंचाने का सफल परीक्षण हो चुका है।
ब्रेन-टू-ब्रेन कम्युनिकेशन के इस क्रांतिकारी प्रयोग कहीं औऱ नहीं बल्कि
भारत में हुआ है। किसी हावभाव के इन शब्दों का आदान-प्रदान हुआ है, उनमें
से एक भारत में बैठा था। जबकि दूसरा इंसान फ्रांस में था। हार्वर्ड मेडिकल
काॅलेज के प्रोफेसर अल्वारो लेवर ने बताया कि इस प्रयोग में कम्पूयटर ने
सिर्फ एक मध्यस्थ की तरह काम किया।
इन दोनो लोगो के बीच होला और सिआओ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। सूचना के इस
अदान-प्रदान में दोनो लोगों के दिमाग में किसी तरह की छेडछाड या सर्जरी
नहीं की गई थी। लेवर के मुताबिक, हम दूसरे इंसान के दिमाग तक पहुंचाया जा
सकता है। पीएलओएस वन जरनल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अब तक यह काम
इंटरनेट की मदद से होता आया है, जब वीडियों कालिंग या संदेश टाइप कर एक
स्थान से दूसरे स्थान तक संदेश पहुंचाया जाता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें