एक्सेल में कुछ उपयोगी हिडन टूल्य भी होते है जो बाई-डिफाल्ट इस्टाल नहीं
होते। इसमे Analysis Toolpak पूरी वर्कशीट या विशेष भागो में एडिट डाटा
विश्लेषण को सरल बना सकता है। Sover toll उसकी वर्कशीट में विभिन्न स्पष्ट
कारकों के प्रकारों पर आधारित एक सेल में फार्मूला हेतु आँप्टिकल वैल्यू को
स्थापित करने में मदद करता है। Euro Currency tool यूरोपीय करेंसीज के
कन्वर्जन का एक बढिया टूल है।
इन टूल्य को एक्टिवेट करने के लिए-- File option पर क्लिक करके बायी ओर के
पैन से Add-ins सिलेक्ट करें। दायी ओर के पैन में सुनिश्चित करें कि
Manage के आगे "Excel Add-ing सिलेक्ट हो रखा हो। अब Go बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद खुलने वाली विंडो में जिस टूल्स को एड करना चाहते हो उसे टूल के
आगे टिक लगाएं और Ok करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें